1 Easy lesson of Sentence Formation

Sentence formation

आओ आसान तरीके से Sentence बनाना सीखे।

जैसा की हम जानते ही हैं की Sentenceबनाना सीखना क्यों जरूरी है ।

जो कुछ भी हम लोग बोलते हैं वो Sentences ही तो होते हैं।

अगर हम सेंटेंस बनाना सीख जाते हैं तो हमारे लिए बोलना आसान हो जाता है।

अगर आपको डिटेल में समझना है तो यहाँ  click करें

      सेंटेंस बनाना सीखने से पहले  हम types of sentence समझ लेते हैं।

  • Positive Sentence or Affirmative Sentence
  • Negative Sentence
  • Interrogative Sentence
  • Double Interrogative Sentence

Sentence formation के  लिए ये एक general construction है ।

Subject + Helping Verb +Verb form +  Object

     आइये पहले  Subject, Object और Verb आदि को थोड़ा समझ लेते है।

Subject is Doer of action

हर सेंटेंस में कोई न कोई काम हो रहा होता है ।

जो उस काम को करता है वो होता है subject (कर्ता)

subject (कर्ता) ये या तो Noun होगा या Pronoun होगा ।

Helping Verb

 जो सेंटेंस frame करने में help करती है और सेंटेंसका tense बताती है ।

Is/am/are/has/have/could/should/would आदि इसके examples हैं।

ये सेंटेंस में होने वाले काम का tense और  status भी बताती है

For example –

  • She is working. – Present tense है और काम अभी जारी है ।
  • She has worked. – Present perfect tense है और काम समाप्त हो चुका है

Verb Form

Verb की mainly चार forms होती हैं।

Verb I form, Verb II form, Verb III form, (VI form + Ing)

VI Form + ing को Gerund भी कहते हैं ।

Verb को और detail में समझने के लिए यहाँ click करें

Object – Subject की activity का जिस पर असर पड़ता है वो होता है object.

सेंटेंस के  Types 

Positive सेंटेंस or Affirmative सेंटेंस

ये वो सेंटेंस होते है जिसमे कहीं भी न नहीं होती है 

For example

Hindi – मैं खाना खाता हूँ

English – I eat food

Hindi – मैंने खाना खा लिया है ।

English – I have eaten food.

Positive सेंटेंस के formation  के लिए construction –

Subject + Helping Verb +Verb form + Object

Negative सेंटेंस

Negative सेंटेंस के formation  के लिए construction –

Sub + Helping verb + not + verb form + object

ये वो सेंटेंस होते है जिसमे कहीं न कहीं न होती है

 For example –

Hindi – मैं picture नहीं देखता हूँ

English – I don’t watch picture.

Hindi – मैं  बर्गर  नहीं खाता हूँ ।

English – I don’t eat burger.

Interrogative सेंटेंस

Interrogative सेंटेंस के formation  के लिए construction –

Helping verb + Sub + not + verb form + object ?

ये वो सेंटेंस होते है जो क्या से start होते है और जिनको हम सिर्फ  हाँ या न कहकर answer कर सकते है

 For example

Hindi – क्या तुम Picture देखते हो ?

English –  Do you watch Picture?

इनकी english translation what से start नहीं होती है।

Double Interrogative सेंटेंस

Double Interrogative सेंटेंस के formation  के लिए construction –

Question word + Helping verb + Sub + not + verb form + object ?

ये वो सेंटेंस होते है जिसमे Question words (क्या क्यों कैसे आदि)  होते है

जिन सेंटेंस को हम हाँ या न कहकर answer नहीं कर सकते है ।

हमे इसका कुछ न कुछ description देना ही पड़ता है।

 For example

Hindi –  तुम Picture क्यों देखते हो ?

English – Why do you watch picture?

इनकी english translation question word से start होती है।

Conclusion

कोई भी सेंटेंस बोलने से पहले  हम पहचान लें कि वो किस टाइप का सेंटेंस है ।

फिर उसकी construction की help से वो सेंटेंस frame करें ।

इस method  से error होने की संभावना बहुत हद तक काम हो जाती है।

ज्यादा अच्छे और fast results  के लिए daily life में होने वाले verbs  की तीनो forms याद कर लें।

यह knowledge आपके लिए useful थी या नहीं comment box में लिख कर बताये ।

इससे related कोई question या doubt हो तो वो भी comment box में लिखें।

1 thought on “1 Easy lesson of Sentence Formation”

  1. Pingback: 3 simple Reasons English न बोल पाने के - Shri Classes

Leave a Comment

Scroll to Top