Table of Contents
ToggleGuru और Guru purnima
Who is a GURU?
गुरु कौन होता है? जो गुर देता है । गुर मतलब क्या होता है ? गुर का मतलब होता है कुछ काम करने की विशेष योग्यता जिसे इंग्लिश में #skills कहते हैं।
गुरु वह होता है जो मन के भ्रम को मिटाये और परमात्मा का बोध कराये। Guru हमें (Ignorance) अंधकार से Knowledge and wisdom की ओर ले जाते हैं।
Guru Purnima
Importance of a GURU !
कोई भी काम करने के लिए उस काम का आना जरूरी है और जो वह काम करना तुम्हे सिखा दे वह उस काम के लिए तुम्हारा गुरु हो जाता है।
वे हमें सही direction दिखाते हैं और Life के हर मोड़ पर support देते हैं।
Guru की guidance का हमारे Life में Important role होता है।
Guru Purnima
Types
of
Guru
- Mantra guru
- Vidya (shiksha) guru
- Sanyas guru
- Bhakti guru
- gyan guru
- Yog guru
Guru का Life में Role
Guru का हमारे Life में Important role होता है। Guru का guidance हमें Right direction में चलने की inspiration देता है और हमारे life को worthy बनाता है। Guru के बिना हमारा life directionless होता है। वह हमारे life के हर aspect में हमें Right direction दिखाते हैं, चाहे वह education हो, personal development हो या Spiritual progress.
कहा जाता है किGuru बिन गत नहीं अर्थ salvation is not possible
गुरु वह होता है जो मन के अज्ञान को मिटाये और परमात्मा का बोध कराये।
Guru is not a title or post. A Guru is someone who uplifts you (disciple) from darkness to light and bondage ti freedom.
गुरु हमारे Life में guiding light होता है। who leads us from ignorance to knowledge. गुरु हमें wisdom and insight provide करते हैं, जो हमें life के challenges को navigate करने में helpकरती है।
** गुरु Spiritual Mentor है। **
गुरु ( spiritual mentors) हमें life and spirituality के deeper aspects को understand करने में और inner self से connect करने में हमारी help करते हैं ।
** गुरु Immense knowledge का source है। **
Real spiritual self realised Guru is as soft as melted butter and as hard as hammer.
He/She is capable to crush and mince your ego and make you realise yourself.
intellectually and emotionally grow करने में गुरु की wisdom हमें guide करती हैं ।
Guru के valuable spiritual lessons हमें (disciples को) not just in academics but life में भी support करते हैं ।
** गुरु Role Model है। ** Guru is not the name of a particular body. Once you are ready to receive knowledge universe provides you your GURU.
गुरु encyclopedia है।
गुरु role model भी है। हमारे गुरुओं का behavior, ethics, and way of living हमें better individuals A में inspire करते हैं । गुरु हमारे follow करने के लिए example and roadmap set करते हैं ।
** गुरु Emotional Support है। **
Since time immemorial, mystics and गुरु have given expression of the etenal truth which is ageless and timeless.
गुरु वह है जो खुद Eternal Truth को कर चुका है और अब selflessly अपने disciple के लिए unveil करने को ready है।
Only गुरु कृपा does the dark ignorance of eons (युगो ) disappear in a flash, illuminating the mind of the disciple with wisdom.
गुरु की guidance, emotional turmoil के time, support and comfort, provide करती हैं।
stress, anxiety, and other emotional challenges से deal करने में गुरु की guidance help करती हैं ।
** गुरु Moral and Ethical Guidance देते हैं। **
गुरु हमें morals and ethics की important teachings देते हैं । गुरु right and wrong को differentiate करने में और righteous life lead करने में Guidance देते हैं।
#Guru Purnima #gurupoornima
Guru purnima
As per Hindu calendar गुरु पूर्णिमा आषाढ़ पूर्णिमा के दिन Celebrate की जाती है।
It is Celebrated on the full moon day of Ashadha (June-July).
यह दिन students and disciples द्वारा specially हमारे गुरुओं को dedicate करने और उनके प्रति Gratitude(कृतज्ञता ) and honor प्रकट करने के लिए dedicated है। इस दिन हम अपने गुरुओं का blessings प्राप्त करते हैं और उनके प्रति अपना Gratitude express करते हैं।
it is a day to do special service, express gratitude and seek blessings from our gurus.
guru purnima हमारे guru को honourकरने और उनके प्रति gratitude प्रकट करने का special दिन है।
यह आषाढ़ पूर्णिमा के दिन Celebrate जाता है और गुरु-शिष्य के bond को strengthen बनाता है।
This tradition strengthens the bond between the Guru and the disciples.
Guru Purnima
Guru purnima Celebration
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर, (Various spiritual practices) विभिन्न धार्मिक और आध्यात्मिक संगठनों में सत्संग, ध्यान (meditation) और प्रवचन आयोजित (spiritual discourse) किए जाते हैं।
students अपने Gurus को प्रणाम कर उनके प्रति श्रद्धा प्रकट करते हैं।
गुरु पूर्णिमा is a special day to honor सम्मानित and gratitude कृतज्ञता our gurus for their invaluable teachings.
इस दिन का importance सिर्फ religious ही नहीं, बल्कि spiritual and personal growth के लिए भी है।
**Renewing Commitments**
गुरु पूर्णिमा हमारी spiritual practices and personal growth की commitments को renew करती है। continuous learning and self-improvement की importance के लिए reminder हैं। Love your Guru from the bottom of your heart.
Conclusion निष्कर्ष
गुरु हमारी lives में pivotal role play करते हैं और knowledge, wisdom, and spiritual growth की guidance देते हैं । हमारे गुरुओं और mentors को honor करने और gratitude express करने के लिए गुरु पूर्णिमा special day है । आइए हम सभी हमारे गुरुओं की invaluable contributions को acknowledge करें और learning के path पर हम सभी अपने को recommit करें ।
Guru का importance और Guru purnima का celebration हमें यह reminder दिलाते हैं कि life में सही guidance कितना important है। गुरु के blessings और उनकी शिक्षाओं से हम life के हर मोड़ पर सही decision लेने में सक्षम होते हैं। आइए, इस Guru purnima पर हम सभी अपने Gurus का आभार व्यक्त करें और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लें।
#Guru #GuruPurnima #ImportanceOfGuru #SpiritualMentor #Gratitude
#गुरु #गुरुपूर्णिमा #आध्यात्मिकता #आभार #मार्गदर्शन
Vocab
ignorance (अज्ञानता)
knowledge (ज्ञान)
right decisions,
honor सम्मानित
full moon पूर्णिमा
bond संबंध
gratitude आभार
seek blessings आशीर्वाद
strengthens मजबूत बनाता है।
Celebrated मनाया जाता है
eons (युगो )