First Reason
पहला reason है कि हमारे पास वो शब्द (Words) ही नहीं होते है
जो हमें हमारी बात easily english में कहने के लिए चाहिए।
For example हमें कहना है कि बाहर कबाड़ी वाला आया है,
लेकिन हमें नहीं पता कि कबाड़ी वाला को English में क्या कहते है ।
एक example और ले लेते है मैंने यह आलू छीलनी से छीला है,
लेकिन हमें नहीं पता कि छीलना को English में क्या कहते है?
और हमें यह भी नहीं पता होता है छीलनी को English में क्या कहते है ?
सही शब्दों के आभाव के कारन हम easily english नहीं बोल पाते है।
यह एक बहुत बड़ी बाधा होती है जब कोई सीखना करता है।
इस बाधा को दूर करने के लिए जरूरी है की
हम रोज मर्रा के use में आने वाले words को सीखें।
अगर हम रोज 5 – 7 words भी सीखें और practice करें
तो यह न सिर्फ हमारे confidence को improve करता है बल्कि
easily english में fluent होने में भी हमारी help करता है।
ऐसी प्रकार नाक खोदना, आटा गूथना आदि रोज मर्रा के use के words सीखने के लिए इन्ही words पे नीचे click करें —
1. नाक खोदना
2. आटा गूथना
Second Reason
दूसरा reason है कि हमें sentence बनाना नहीं आ रहा होता है,
जो हमें हमारी बात easily english में कहने के लिए चाहिए।
For example यह दीवार painter से paint करवा दो । शब्द तो है लेकिन sentence कैसे बनाये ?
एक example और ले लेते है । मैंने उसे पेन दिया I gave him pen
लेकिन जब कहना हो कि मैंने उसे पेन दिलवाया तो यह बनाना difficult थोड़ा हो जाता है ।
इसके लिए यह जानना आवश्यक हो जाता है कि इस तरह के sentence को कैसे बोलते हैं ?
Daily use की vocabulary सीख कर और basic tenses की knowledge होने से
हम 50 to 60% easily english sentence बनाना तो सीख जाते हैं ,
पर सभी तरह के बनाना सीखने के लिए
कुछ ख़ास grammer की tips and tricks की जरूरत पड़ती है।
Third Reason
तीसरा reason है कि
हमे बहुत hesitation होता हैं और हम sure नहीं होते हैं कि जो हम बोल रहे हैं वो correct है
हमें हमारी बात easily english में कहने के लिए sure होना चाहिए।
sure न होने क कारण हम confident नहीं हो पाते है ।
Sure न होने का reason
vocabulary और grammer की knowledge में कमी होना भी हो सकता है
और कभी – कभी knowledge होते पर भी practice
न होने के कारन भी confidence कम हो जाता है।
Hesitation को दूर करने के लिए Mirror के सामने बोलना भी एक अच्छा Method है ।
कोई एक Topic लेकर Mirror के सामने खड़े होकर
अपनी Image को second person समझते हुए खुद से ही बात करके करनी चाहिए।
यह अकेले Practice करने का बहुत अच्छा तरीका होता है।
Practice करने के लिए अच्छा रहता की हम कोई
daily use का topic ले कर उस पर है ज्यादा से ज्यादा easily english में बात करें।
ऐसा करने से हम daily use की vocab and grammer
की learning और practice साथ साथ करते जाते है।
जितना ज्यादा हम practice करते है उतना ही ज्यादा
हमारा hesitation दूर होता है और हमे confidence बढ़ाने में help मिलती है।
Basic knowledge होने से हम confidence में improve करते है किसी भी
website पे कुछ english में लिखा हो तो पढ़ना और समझना easy हो जाता है।
कुछ भी सीखने के लिए language एक problem नहीं रह जाती है।
बहुत सारा study material तो ऐसा होता है जो english में ही होता है,
हिंदी में मिलता भी नहीं है तब हमारी basic english की knowledge काम आ जाती है।
Table of Contents
Toggle